पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने पूसपाल और बोदली के बीच 5 किलो वजनी बम सड़क पर छिपा रखा था. सीआरपीएफ की सर्चिंग पार्टी ने नक्सलियों के लगाये आईईडी को बरामद कर नष्ट कर दिया. इस सड़क पर लगातार आईईडी बरामद हो रहे हैं, सुरक्षा में लगे जवान नक्सलियों की साजिश को फेल कर सड़क निर्माण को आगे बढ़ा रहे हैं.
शनिवार को सहायक कमाण्डेन्ट आशीष मिश्रा के नेतृत्व में टीम सड़क निर्माण की सुरक्षा में आस पास के क्षेत्र की सर्चिंग कर डीमाईनिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी. इसी सर्चिंग में पेड़ के नीचे स्निफर डॉग की मदद से 5 किलो वजनी आईईडी बरामद हुई. बम को नक्सलियों ने प्रेशर कुकर पर लगा रखा था. जिसे बीडीएस टीम की मदद से बरामद कर नष्ट कर दिया गया. इस तरह से जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
पुल और प्रेशर मैकेनिज्म का इस्तेमाल
जवानों को फंसाने के लिए नक्सलियों ने बम को दो तरह से लगाया था, ताकि जवानों को बड़ा नुकसान पहुचाया जा सके, जिस जगह पर आईईडी लगी थी कुछ दूरी पर काले रंग के धागे से ट्रिप वायर बनाने के साथ पत्तों और पत्थरों के बीच छिपाकर प्रेशर स्वीच रख दिया था. जिससे धागे में पैर टच होते ही बम सक्रिय होकर धमाका हो जाता.
इस सड़क पर इतने आईईडी नक्सलियों ने प्लांट किये है कि बोदली से घोटिया तक के ग्रामीण इस सड़क का इस्तेमाल नही करते हैं. पगडंडियों से ही वे आना जाना करते हैं. जुलाई महीने में भी इसी मार्ग में 1 जवान की शहादत हो चुकी है.