मनोज मिश्ररेकर जनांदगांव। हाक फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से नक्सलियों का डंप बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस क्षेत्र में जमीन के नीचे डंप बना रखे थे जिसे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम केद्वारा तलाश कर बरामद किया है. एमएमसी जोन को ध्वस्त करने की कड़ी में ये बड़ी सफलता पुलिस को मिली है. डंप से एक 12 बोर बंदूक दो बंडल IED में प्रयुक्त होने वाला वायर, 1 नग पेपर कटर के साथ बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया.
दरअसल राजनांदगांव जिले के उत्तर पश्चिम सीमा क्षेत्र से लगे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के ठिकानों को मुफीद समझते हुए नक्सलियों ने डंप जमीन के नीचे रखा है. जिसे सुरक्षाबलों के द्वारा एक के बाद एक सर्चिंग अभियान चलाकर बरामद किया जा रहा है.
नक्सल विरोधी अभियान के तहत कल सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि भावे जंगल में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप के पास केरा पानी में माओवादियों का डंप है जिसमें बड़ी मात्रा में नक्सलियों के सामान होने की संभावना है. जवानों ने सर्चिंग पार्टी निकालकर उक्त स्थान पर पहुंच बारीकी से तलाश पर जमीन की खुदाई की गई जिसमें प्लास्टिक की झिल्ली एवं लकड़ी के पटरों से ढकी हुई 500 लीटर की नीले रंग की एक पानी टंकी गाडकर रखी गई थी. टंकी का ढक्कन हटाने पर उसके अंदर एक 12 बोर बंदूक दो बंडल IED में प्रयुक्त होने वाला वायर 1 नग पेपर कटर ढाई सौ ग्राम के 11 पैकेट 500 ग्राम का एक, 200 ग्राम के 8 पैकेट, 1 किलो जीरा पैकेट प्लास्टिक की झिल्ली एवं बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया.
कार्यवाही में पार्टी प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल शर्मा, प्रधान आरक्षक धंसराम कुमरे, परमा नाम नायक, आरक्षक नागेंद्र यादव,.योगेंद्र गुर्जर, भूपेंद्र सिंह, चंद्रेश सिंह, शिवकुमार शर्मा, भजनलाल, कपिल यादव, बृजेश पाठक एवं बल की सराहनीय भूमिका रही, जिसके फलस्वरूप यह सफलता प्राप्त हुई है उपरोक्त सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री कमल लोचन कश्यप द्वारा मलैदा कैंप पर पहुंचकर उत्साहवर्धन हेतु टीम को 10000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाए जाने के फलस्वरूप जहां कई सफल मुठभेड़ हुई हैं वही बालाघाट एरिया कमेटी सदस्य अजीत के सरेंडर के साथ-साथ पुलिस द्वारा जप्त की गई बड़ी मात्रा में डंप की बरामदगी MMC जोन को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है.