पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. पोटाली इलाके में पुजारीपाल में नवीन पुलिस कैंप लगने के बाद रोजाना ग्रामीणों और पुलिस की तरफ से खबरे आ रही है. रविवार को डीआरजी की महिला कमांडो ने पोटाली बाज़ार स्थल के पास एक नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है. जिसे पुलिस नक्सली लिंग्गा और वर्गीस का स्मारक बता रही है.
दंतेवाड़ा एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए तस्वीरे जारी की है. विगत बीते कुछ महीने पहले धनीकरका के जंगलों में डीआरजी के जवानों ने वर्गीस नाम के नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया था.
इधर, पोटाली कैंप के विरोध की खबरे गांव से निकल रही है. तो वहीं जवान ग्रामीणों के बीच पहुंचकर घरेलू सामान, दवाईयां बांटकर रहे है. नक्सलियों की दरभा डिवीजन ने भी नवीन कैंप लगने के बाद से जवानों द्वारा ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाया था.