पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले के मिर्चीपारा जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से करीब 20 मिनट तक रुक रुककर फायरिंग हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग गए. इसके बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की तो नक्सलियों के वर्दी, पिठ्ठू और दैनिक सामग्री मिली. जिन्हें जवानों ने बरामद कर लिया.

दरअसल, अरनपुर थाना के पोटाली गांव से 3 किमी दूर मिर्चीपारा के जंगलों में नक्सली बैठक कर रहे थे. मौके पर डीआरजी और एसटीएफ की टीम भेजी गई. टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही नक्सलियों के लगाए सन्त्रियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने इधर से जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया.