पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद– धुर नक्सली इलाके के बड़े गोबरा स्कूल पहुंचकर पुलिस जवानों ने बच्चों के साथ होली मनाई. पहले बच्चों को टॉफी देकर उनका मुंह मीठा कराया, फिर सभी बच्चों को पिचकारी भेंट किया. तपती दोपहरी में सर्चिंग के दरम्यान पहुंची पुलिस ने कहा कि सारी थकान मिट गई और यादगार होली भी मनी. बड़े गोबरा माओवादियों के कोर जोन का हिस्सा है. इसी गोबरा को मुख्यालय मानकर गोबरा एलओएस के नाम से धमतरी व मैनपुर इलाके में नक्सलियों की कमेटी सक्रिय है.

आज इसी धुर नक्सल इलाके में नक्सल ऑपरेशन प्रभारी भापेंद्र साहू व मैनपुर एसडीओपी राहुल देव के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की टुकड़ी जा पहुंची. दोपहर धूप में इलाके के लंबी सर्चिंग के बाद पुलिस इस स्कूल में पहुंची तो स्कूल स्टॉफ व बच्चे पहले आवक रह गए. लेकिन जब पुलिस ने टॉफी निकाली फिर अपने पीठू से पिचकारी निकालना शुरू किया तो बच्चों के चेहरे पर रौनक आना शुरू हो गया. जवानों ने अपने साथ रखे डॉय फ़ूड भी खिलाया. गुलाल लगाकर बच्चों के साथ होली भी खेली.

बच्चों के मांग पर अफसर व जवान गाना गाकर उनके साथ कुछ देर के लिए थिरके भी. ऑपरेशन प्रभारी साहू ने कहा कि डेढ़ घण्टे के इस सुखद विश्राम का पल हमारे लिए यादगार बन गया. बच्चों के लिए भी यह किसी होली के सप्राइज गिफ्ट से कम नहीं था.

सघन सर्चिंग जारी-लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस हर उन संवेदनशील इलाकों की सर्चिंग तेज कर दिया है, जहां पर मांओं की गतिविधियों की आशंका है. गोबरा का यह स्कूल भी एक पोलिंग बूथ है. पुलिस के इस दोस्ताना व्यवहार के ग्रामीण भी कायल हो गए हैं.

आपको बता दें कि जिले में नक्सलियों के नियंत्रण में पुलिस व पब्लिक के बीच बने मैत्री संबंध ने निर्णायक भूमिका निभाई है. आज की होली भी ग्रामीणों के बीच एक सकारात्मक संदेश पहुंचाएगी.