आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। 43 साल तक बस्तर के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी समेत संगठन के कई अहम पदों पर काम करने के बाद आखिरकार 25 लाख की ईनामी नक्सली पोथुला पद्मावती उर्फ सुजाता ने हथियार डाल दिया. तेलंगाना में माओवादी संगठन की बड़ी महिला लीडर 62 वर्षीय सुजाता ने शनिवार को तेलंगाना पुलिस के समक्ष सरेंडर किया.
यह भी पढ़ें : NUDE PARTY विवाद: रायपुर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछ
पुलिस के मुताबिक सुजाता, माओवादी टॉप लीडर किशनजी की पत्नी है, जिसकी 2011 में सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी. लंबे समय तक माओवादियों के केंद्रीय समिति की सदस्य रही सुजाता पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करने वाली सुजाता तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले के पेंचिकाल्पाडु गांव की निवासी है. सुजाता अब मुख्यधारा में शामिल होकर समाज में योगदान देने की इच्छा जताई है, पुलिस का मानना है कि सुजाता का आत्मसमर्पण संगठन के लिए बड़ा झटका है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H