प्रमोद निर्मल,मानपुर(राजनांदगाव). नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत देखने को मिली है. नक्सली ग्रामीणों के बीच अपना डर कायम रखने औऱ दहशत फैलाने के लिए आए दिन नक्सल घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला राजनांदगांव जिले से निकलकर सामने आया है. जहां नक्सलियों तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.
दरअसल जिले के अंतिम छोर पर छत्तीसगढ़ माहाराष्ट्र सीमावर्ती मानपुर क्षेत्र में एक बार फिर माओवादियों ने निशाना साधते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहाँ सीतागाव थानाक्षेत्र अंतर्गत सीतागाव मुख्यालय से टाटेकसा के मध्य जारी पीएमजीएसवाय सड़क निर्माण में कार्य में लगे तीन वाहनों में नक्सलियों ने आग दिया. और वापस अपने सुरक्षित पनाहगार की ओर गुम हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
आग के हवाले किए गए वाहनों में ट्रैक्टर, ट्रक और जेसीबी शामिल हैं. सोमवार को देर शाम जब यहाँ से काम खत्म कर वाहनों के साथ सीतागाव वापस लौटने की तैयारी में लोग लगे हुए थे. उसी दौरान शसस्त्र माओवादियों की टोली ने यहाँ पहुंचकर निर्माण कर्मियों को अपने कब्जे में लिया और निर्माण बंद करने की हिदायत देते हुए वाहनों को फूंक दिया. आगजनी के शिकार ट्रैक्टर पखांजुर इलाके के कापसी निवासी हिरेश गावड़े की है. वही जेसीबी व ट्रक पखांजुर के परितोष मंडल की बताई जा रही है.