सुधीर दंडोतिया, भोपाल। छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया था। जिससे बाद माओवादियों की कमर टूट गई और उन्हें बड़ा नुकसान हुआ था। कई नक्सलियों के मारे जाने के बाद अब बड़ी संख्या में वे मध्य प्रदेश को अपने छिपने का ठिकाना बना रहे हैं। ATS की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है और केंद्र से 2 CRPF बटालियन की मांग की है।
घोर नक्सल एरिया में तैनात होगी दोनों बटालियन
CRPF की दोनों बटालियन बालाघाट, मंडला और डिंडौरी के घोर नक्सल एरिया में तैनात होंगी। CRPF की बटालियन के साथ इन तीनों जिलों में 220 नई सड़क निर्माण की मांग भी की है। तीनों जिले के नक्सली मूवमेंट एरिया में RCP (रिजिड कंकरीट पेवमेंट) से 220 नई सड़क बनेंगी।
दलम-2 नाम से नए कैडर तैयार कर रहे
इंटेलिजेंस रिपोेर्ट के मुताबिक, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी में नक्सलियों के नए कैडर तैयार हो रहे हैं। मध्यप्रदेश ATS का इंटेलहै कि दलम-2 के नाम से इनका विस्तार किया जा रहा है। हालांकि, इसकी भनक लगते ही मोहन सरकार सक्रीय हो गई और इनसे निपटने की तैयारियों में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक