शिव यादव/पंकज भदौरिया-सुकमा– तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों ने मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया है. तेलंगाना राज्य परिवहन की बस और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. कोटा से 15 किमी दूर गांव के पास आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. पूरा मामला चिंतुर थाना क्षेत्र का है. वही दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आकाश नगर डिपॉजिट 5 के डाउन हिल के पास पोस्टर बैनर लगा कर रोड को जाम कर दिया है. ड्यूटी बस को रास्ते मे ही रोक दिया गया है. आवागमन पूरी तरह बंद हो गई. इससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. बचेली थाना क्षेत्र की घटना है.

नक्सलियों ने बस और ट्रक में आग लगाने के बाद एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें दक्षिण बस्तर डिवीजन कोंटा एरिया कमेटी का जिक्र है. पर्चा में प्रतिकांतिकारी दमन योजना समाधान के खिलाफ 25 से 31 जनवरी तक प्रचार अभियान एवं 31 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया है.

देश की उत्पीड़ित जनता पर जारी फांसीवादी रणनीति दमन योजना समाधान का जोरदार विरोध करने की बात कही है. साथ ही सरकार पर नक्सली उन्मूलन के नाम से ऑपरेशन ग्रीनहंट प्रहार-4 अभियान को लेकर गांवों पर हमला कर ग्रामीणों को गिरफ्तारी, मारपीट व अमानवीय तरीके से यातना देना, घरों से धन और दैनिक उपयोग की सामान लूटने का आरोप लगाया है.