पंकज सिंह,दंतेवाड़ा। जिले के पोटाली में नया पुलिस कैम्प बैठने के बाद से पुलिस पोटाली के आस-पास के गांवों में मजबूत पकड़ बनाने के लिए तैयार खड़ी है. डीआरजी के जवान और दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की टीम रोजाना ग्रामीणों के घर-घर जाकर दवाईयां, कपड़े और रोजमर्रा के सामान बांट रहे है.

इधर नक्सली दरभा डिविजिन के सचिव साईनाथ ने जवानों पर 150 ग्रामीणों से मारपीट को लेकर प्रेसनोट जारी किया था. तो अब दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने ग्रामीण का इलाज करते हुए वीडियो जारी किया. 4 दिन पहले नीलवाया ग्राम के ग्रामीण की नक्सलियों ने बेदम पिटाई की थी.

एसपी अभिषेक पल्लव ने lalluram.com को जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प से बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों से मारपीट कर रहे हैं. फोर्स को बदनाम करने का षडयंत्र रच रहे हैं. जल्द ही इलाके में विकास होगा. ग्रामीण हमसे लगातार संपर्क में है. जल्द इलाके में चिन्हाकित 30 से 40 लोग जो नक्सल संगठन में काम कर रहे है अगर सरेंडर नहीं किए तो उनकी गिरफ्तारी होगी.

https://youtu.be/Zgxyof0uqt4