पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले के परचेली बोरपदरपारा में नक्सलियों ने ग्रामीणों की बेदम पिटाई कर दी. ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिरा का आरोप लगाया है. घायल ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के शरीर में गहरे जख्म दिखाई दे रहे हैं. यह वारदात 17 जुलाई की है. मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है. इस घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.
जानकारी के मुताबिक, 17 जुलाई की रात 10 से 15 नक्सली ग्राम परचेली पोरबदर पारा पहुंचे थे. नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. इसके बाद निर्दोष गांव वालों की निर्मम और बेरहमी से पिटाई कर दी. पुरुषों के प्रजनन अंग में भी कई वार किए. ग्रामीण चलने फिरने की स्थिति नहीं है. महिलाओं को भी बुरी तरीके से मारा है. इन महिलाओं के मासूम बच्चे हैं. इसके बाद भी मारा गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया.
घायल ग्रामीणों का नाम- 1. कोया पोडियामी 2. मासा 3. लक्षु कोवासी 4. हड़मा 5. बुधराम 6. भीमा 7. लखमी ।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. खुलेआम ग्रामीणों को धमकी देना, मारपीट करना नक्सलियों की कायराना करतूत है.