पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। नक्सलियों ने जिले में एक जेसीबी फूंका दिया. जेसीबी किसी ठेकेदार की बताई जा रही है. नक्सलियों ने बीती रात छूरा क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना छूरा क्षेत्र के कनफाड इलाके की है. नक्सलियों ने बीती रात एक जेसीबी (पोकलेन) में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.
ठेकेदार की है जेसीबी
मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी (पोकलेन) किसी ठेकेदार की बताई जा रही है. कनफाड में जल संसाधन विभाग का काम चल रहा है. जिसमें ठेकेदार की जेसीबी लगी हुई थी. रात में नक्सलियों ने उसमें आग लगा दी.
नहीं हुई पुष्टि
मामले की स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि नक्सली कितने की संख्या में आए थे.