पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। बस्तर में नक्सलियों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है, ग्रामीणों को प्रताड़ित करने से लेकर माओवादियों का आतंक चरम पर है. दरभा डिवीजन के नक्सलियो ने आज शनिवार को बस्तर बन्द का एलान पर्चे पोस्टर फेंक कर किया है.

जिसके चलते दंतेवाड़ा जिले के अंदुरुनी इलाकों में सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हुआ है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस चिलचिलाती धूप में यात्री प्रतीक्षालयों में डेरा डाले हुए हैं. सबसे ज्यादा कटेकल्याण, भोपालपटनम,अरनपुर इलाको में बन्द का असर देखा जा रहा है. लेकिन मुख्य सड़क मार्गों पर रोजाना की तरह वाहनों की आवाजाही बनी हुई है.

नक्सलियों के बन्द के आह्वान को लेकर दन्तेवाड़ा फोर्स भी पूरी तरह मुस्तैद है और जिले भर के सभी संवेदनशील थानाक्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है. बता दें कि कल शुक्रवार को नक्सलियो ने कटेकल्याण में 1 मोबाइल टावर के जनरेटर में आग लगाकर दहशत फैलाने का काम किया था.