पकंज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. सीआरपीएफ के जवानों ने एक नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है. जवान नक्सलियों के जमा होने की सूचना पर निकली थी. फोर्स और जवानों की गश्ती दल को देखकर नक्सली भाग खड़े हुए. ध्वस्त स्मारक नक्सली बाल सिंह का है.

दंतेवाड़ा जिला के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के सुरनार जंगल में सीआरपीएफ 111 और जिला पुलिस बल के संयुक्त टीम बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पाकर निकली हुई थी। कुआकोंडा सीआरपीएफ 111 और जिला पुलिस बल के 50 जवान जैसे ही सुरनार गांव को पारकर गायतापारा के जंगल की तरफ बढ़ रहे थे, तभी पहले से मौजूद नक्सली बढ़ती फोर्स को देख जंगलों की तरफ भाग खड़े हुए.

 

वापसी में ध्वस्त किया नक्सली बाल का स्मारक

जब गश्ती दल जंगल के रास्ते से वापसी कर रहा था, तभी जंगल में नक्सलियों ने एक बहुत बड़ा लाल रंग का स्मारक बना रखा था, जिस पर कामरेड बाल सिंह लिखा हुआ था. जवानों ने उस स्मारक को ध्वस्त कर दिया. जानकारी के लिए बता दें कि बाल सिंह कटेकल्याण एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली रहा है. बीते वर्ष जिसे डीआरजी की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया था. बाल सिंह ने झीरमघाटी पर कांग्रेसियों के काफिले पर भी हमला करने वाली घटना में शामिल रहा है.

बता दें कि नक्सली अपनी मौैजूदगी दर्ज कराने के लिए ऐसी हरकते कर रहे है. ग्रामीणों के बीच अपनी दहशत फैलाना चाहते है. लेकिन जवानों के होते इनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.