शिवा यादव, सुकमा. नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग किसान खेत पर काम करने के लिए गया था. नक्सलियों ने खेत के मेड़ में आईईडी लगा रखा था जो ब्लास्ट हो गया जिससे बुज़ुर्ग की मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में हुआ है. जहां नक्सलियों ने एक खेत के मेड़ में मतदान पार्टी को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रखा था. जिसके ब्लास्ट होने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक मीना ने की है.