शिवा यादव, सुकमा। नक्सलियों ने आखिरकार दो लोगों की हत्या किया जाना स्वीकार कर लिया है। नक्सलियों की किस्टाराम एरिया कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जन अदालत लगाकर हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है।
दोनों हत्या के पीछे उन्होंने मुखबिरी का आरोप लगाया है। इन हत्याओं के पीछे नक्सलियों ने हाल ही में हुई फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ को कारण बताया है। नक्सलियों का कहना है कि इनकी मुखबिरी के बाद ही पुलिस ने एनकाउंटर किया था। आपको बता दें 17 नवंबर को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर पोडियम बलराम और कोवासी गंगा की हत्या कर दी थी।