Naxal Attack: नक्सलियाें ने एक बार फिर कायाराना हरकत को अंजाम दिया है. चतरा (Chatra) जिले के लेमबुवा गांव में पांच हथियारबंद नक्सलियों (Naxalites) ने मवेशी चरवाहे का अपहरण कर और पुलिस (Police) मुखबिरी के शक में उसकी बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद नक्सलियों ने उसका शव टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर के पास जंगल में फेंक दिया. घटना के बाद झारखंड (Jharkhand) पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है.
झारखंड के चतरा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर दी. लामबुवा गांव का ग्रामीण विष्णु साव रविवार की सुबह मवेशी चराने जंगल की ओर गया था, जिसे पांच हथियारबंद नक्सलियों ने अगवा कर लिया. कुछ समय बाद उसकी बर्बरतापूर्वक हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया.
इस घटना के बाइ स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों की तलाश में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि चरवाहे की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की गई है.
घटना के बाद एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
MPSC भर्ती परीक्षा: पेपर लीक करने की कोशिश, अभ्यर्थियों को 40 लाख में बेच रहे थे पेपर, 3 गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में बीते बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोनुवा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. मुठभेड़ में CRPF 209 बटालियन के एक जवान भी घायल था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक