बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सली (Naxalite) लगातार उत्पात मचा रहे हैं. नक्सलियों ने इंजीनियर और मजदूर के अपरहण के बाद वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद छुट्टी लेकर अपने घर लौटे एक पुलिस (Police) जवान की हत्या कर दी थी. अब होली की रात एक ग्रामीण की हत्या कर खून की होली खेली है.

दरअसल, बीजापुर में नक्सलियों ने खून की होली खेली है. मद्देड थानाक्षेत्र के अंगमपल्लीगुड़ा में पास्टर यालम शंकर की निर्मम हत्या कर दी. घर के बाहर धारधार हथियार से मौत के घाट उतारा है. इलाके में दहशत का माहौल है.

कहां हुई थी जवान की हत्या ?
26 फरवरी को 22 वीं वाहिनी में पदस्थ सीएएफ का जवान आरक्षक अर्जुन कुड़ियम तबियत बिगड़ने से वह मेडिकल लीव पर अपने गृहग्राम धनौरा आए थे. यहां वे अपना ईलाज करा रहे थे, लेकिन गुरुवार दरमियानी रात आरक्षक अर्जुन कोड़ियम की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई.

जवान के शव को गंगालूर एरिया के मड़कमपारा रेड्डी रोड में फेंक दिया. नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं. घटना के बाद पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह जवान के शव को बरामद किया. जिसके बाद शहीद आरक्षक को थाना गंगालूर में अंतिम सलामी दी गई और शव का अंतिम संस्कार किया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus