प्रमोद निर्मल,मोहला-मानपुर। राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र के मदनवाड़ा थाने से महज एक किमी दूर नक्सलियों ने बैनर लगाया है. लाल सेना ने थाने के इर्द गिर्द ही खुद के होने का अहसास कराया है. बैनर के जरिए नक्सलियों ने कबूलनामा पेश किया है. नक्सलियों ने लापता जवान मनोज नेताम की हत्या किए जाने की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मदनवाड़ा से रेतेगांव के बीच सीतागांव मार्ग में बैनर को पेड़ों में टांग रखा था. जिसे बाद में पुलिस ने निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. उसी बैनर के जरिए माओवादियों ने 28 अप्रैल से लापता बस्तर के कोड़ेकुर्से थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज नेताम को मौत की सजा देने की बात लिखी है.

इसे भी पढ़ें- 

नक्सलियों ने हत्या करने की बात कबूली

मानपुर के बस्तर सीमावर्ती रानवाही गांव और बस्तर के भुरके गांव के बीच सड़क में उस जवान की बाइक एक संदिग्ध नक्सल पर्चे के साथ मिली थी. तब से इस मामले में सस्पेंस बना हुआ था कि आखिरकार जवान कहां नदारत है. हाल ही में प्रेस विज्ञप्ति और बैनर के जरिए नक्सलियों ने स्पष्ट किया है कि लापता जवान को लाल सेना ने मार दिया है. हालांकि जवान का शव अभी भी नदारत है. जिससे मामले को अब भी सन्देहास्पद बना रखा है.

28 अप्रैल से था लापता, 30 को मिली थी बाइक

बता दें कि कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक मनोज नेताम 28 अप्रैल को ड्यूटी के बाद लापता था. जब उसकी खोजबीन शुरू की गई, तब 30 अप्रैल को उसकी बाइक भुरके और राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानवाही गांव जाने वाले मार्ग पर खड़ी मिली थी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material