पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बुरकापाल में 27 अप्रैल 2017 को सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के जवानों पर हुए नक्सली हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. नक्सलियों के इस हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए थे. और 7 जवान घायल हुए थे. हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों से 25 अत्याधुनिक हथियार भी लूट लिए थे.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E5iPU1Uppjc[/embedyt]

बता दें कि नक्सली इस खौफनाक हमले का वीडियो ग्राफी कराया था. और उस हमले का पूरे 38 मिनट का वीडियो बनाकर वायरल किया है. नक्सलियों द्वारा वायरल की गई वीडियो में लगातार गोलियां चल रही है. साथ ही हमले से पहले की तैयारी, एम्बुश और हमला करते नक्सली और हथियार लूटकर ले जाते माओवादियों को भी दिखाया है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rBIRBVjxyfs[/embedyt]

नक्सलियों ने वीडियो में दिखाया है कि उनके पीएलजीए के साथी चेरला एलओएस कमांडर रवि और 24 पीएल कमांडर अनिल की मौत हो गई. हमले में लूटे गए हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. और किसी गोपनीय जगह इस हमले के बाद जश्न भी मनाया गया. इसमें माओवादियों के बटालियन नंबर एक के कमांडर हिड़मा, आजाद और बड़े-बड़े माओवादी नेताओं ने अपना संबोधन भी दिया है. आपको बता दें कि वायरल वीडियो की सत्यता की लल्लूराम डॉट कॉम दावा नहीं करता.