कांकेर। बस्तर में नक्सलियों का आतंक जारी है, कांकेर जिले के बरबसपुर माइंस में नक्सलियों 20 गाड़ियों को किया आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फोर्स पहुंची और सर्चिंग शुरु कर दी।

मामला कोरर थाना क्षेत्र का है, तकरीबन डेढ़ दर्जन सशस्त्र नक्सली माइंस पहुंचे जहां उन्होंने जमकर तांडव मचाया। वहां खड़े 20 वाहनों को देखते ही आग के हवाले कर दिया, कुछ ही देर में सारे के सारे वाहन जलकर राख हो गए।

माइंस में तकरीबन घंटे भर से ज्यादा समय तक मौजूद नक्सली मौजूद थे और उन्होंने वहां कार्यरत कर्मचारियों को बंधक बनाकर रखा। बताया जा रहा है कि जिन नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया उनमें पांच महिला नक्सली भी शामिल थीं।