कांकेर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम देर रहे हैं. देर रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में डामर प्लांट के साथ 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस बीच कांकेर जिले में भी नक्सलियों ने लोगों के बीच भय पैदा करने के लिए बैनर और ब्लूटूथ स्पीकर भी लगाया है. जिसमें नक्सलियों ने ग्रामीणों से पीएलजीए 32 वीं वर्षगांठ मनाने का अपील की है. यह मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है.
छोटेबेठिया थाना के मारबेड़ा में नक्सलियों ने बैनर और ब्लूटूथ स्पीकर लगाया है. पोस्टर में नक्सलियों ने पीएलजीए 32 वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की है. नक्सलियों ने पूरे देशभर में 2 से 8 दिसंबर तक 32 वीं वर्षगांठ मनाने का अपील किया है. अब नक्सलियों ने ब्लूटूथ स्पीकर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक