नक्सल-मुक्त झारखंड बनाने के उद्देश्य से सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड के पलामू पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली. ये सूचना तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत गंझू को लेकर थी. मंगलवार की देर रात पुलिस ने पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया.

सर्च अभियान के दौरान ही पलामू पुलिस केदल गांव पहुंची. यहीं पर कमांडर शशिकांत गंझू का घर है. वो अपने घर करमा पर्व मनाने पहुंचा था. पुलिस ने उसके घर की घेराबंदी की, इसी बीच पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच गोली-बारी शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में तीन पुलिस जवानों को गोली लग गई, जिनमें से दो पुलिस जवान शहीद हो गए. एक घायल जवान का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.

पलामू के ही रहने वाले थे दोनों जवान

भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों पुलिस जवानों की पहचान सुनील राम और संतन मेहता के रूप में की गई है. मुठभेड़ में घायल जिला पुलिस बल के जवान की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है. शहीद हुए पलामू जिले के जवान संतन कुमार मेहता, पलामू के ही हैदरनगर थाना क्षेत्र के सोवा बरेवा गांव के रहने वाले थे.

दूसरे शहीद जवान सुनील राम भी हैदरनगर थाना क्षेत्र के परता गांव के निवासी थे. वहीं, मुठभेड़ में घायल हुए जवान रोहित कुमार, रेहला थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मुठभेड़ और दो पुलिस जवानों के शहीद होने के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

अप्रैल में ढेर हुआ था 1 करोड़ का इनामी

नक्सल-मुक्त झारखंड के लक्ष्य की दिशा में आज पलामू जिले में हुई इस भीषण मुठभेड़ से पहले, झारखंड के ही बोकारो जिले में 21 अप्रैल 2025 को लुगूबुरु पहाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर सहित कुल 8 नक्सलियों को ढेर किया था. इनमें 1 करोड़ रुपये का इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रयाग मांझी उर्फ विवेक भी शामिल था. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m