अंकुर तिवारी,रांची. नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस ने पंपलेट वार शुरू किया है. इसी के तहत 12 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए अति नक्सल प्रभावित बूढ़ापहाड़, गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा व गुमला के क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से 16 हजार पंपलेट गिराये गये.

ग्रामीणों को जागरूक करने चलाया अभियान

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ जमीनी स्तर पर अभियान चलाने के साथ-साथ उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है. नक्सलियों के विरुद्ध ग्रामीणों को जागरूक करने का काम पंपलेट के जरिये किया जा रहा है. इस पंपलेट के द्वारा नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि यदि इनके संबंध में किसी प्रकार की सूचना हो तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वाले  को उग्रवादी के ऊपर घोषित पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही  सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

इनके खिलाफ जारी हुआ पंपलेट

एक करोड़ का इनामी ओगू सतवाजी उर्फ बूरयार उर्फ सुधाकर उर्फ सुधाकरण उर्फ किरण, तेलंगाना निवासी  25 लाख की इनामी नक्सली नीलिमा, पति सुधाकरण रेड्डी, तेलंगाना निवासी 10 लाख की इनामी भवानी उर्फ सुजाता उर्फ स्यामला उर्फ पूनम,पूर्वी गोदावरी जिला, आंध्रप्रदेश  10 लाख का इनामी रवींद्र गंझू, चंदवा, लातेहार निवासी 10 लाख का इनामी नक्सली बिरसई उर्फ साकेत उर्फ उमेश गंझू, लातेहार   10 लाख का इनामी बलराम उरांव, लातेहार  15 लाख का इनामी बुद्धेश्वर उरांव, लातेहार  10 लाख का इनामी नक्सली चंद्रभूषण यादव उर्फ भूषण यादव, निवासी लातेहार 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू सिंह खेरवार,लातेहार  10 लाख का इनामी नक्सली मृत्युंजय भुइंया उर्फ मिथुन उर्फ फ्रेश भुइंया, निवासी चतरा  25 लाख का इनामी नक्सली उमेश यादव उर्फ विमल उर्फ राधेश्याम, बिहार का जहानाबाद निवासी 15 लाख का इनामी नवीन उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय, चतरा