पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबन्द। नक्सली छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को चारों दिशाओं से घेरने की कवायद में लगे हुए हैं. रायपुर से लगे महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार के बाद अब नक्सलियों ने गरियाबन्द जिले में अपनी दस्तक दे दी है. नक्सलियों ने बीच सड़क में अपना बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.
मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है मुड़गेलमाल स्कूल और मुड़ागांव रास्ते में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगा दिया. सूचना मिलने के बाद अमलीपदर पुलिस बल समेत पहुंच कर लगाए गए पोस्टर बैनर को जब्त किया. बैनर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की 13 वीं वर्ष गांठ 21 सितंबर को मनाने की अपील किया है.
बैनर ओडिसा डिवीजन कमेटी की ओर से जारी किया गया है. बताया जाता है कि मुड़ागांव मार्ग पर पेड़ काटकर अवरुद्ध कर दिया था जिसे पुलिस ने हटा दिया है. इस घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दिया है.
बैनर के बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दिया है. नक्सलियों के बैनर पोस्टर से पूरा महकमा सकते में आ गया है और इस मामले में जिले के सभी अधिकारियों ने अब चुप्पी साध ली है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार गरियाबंद जिले में नक्सलियों के आवाजाही के सबूत मिल चुके हैं.