सुशील सलाम, कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर में माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए जेसीबी मशीन को आग लगाई है. कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के चिलपरस के पास पनीडोबीर गांव में रहने वाले आदिवासियों के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह 6.30 बजे नक्सलियों ने जेसीबी मशीन से आग लगा दी और ड्राइवर का अपहरण कर अपने साथ जंगलों में ले गए हैं.

कांकेर के पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया है और जेसीबी मशीन में आगजनी की है. उन्होंने बताया कि माओवादियों ने जेसीबी मशीन के ड्राइवर को अपने साथ ले गए हैं. पुलिस ने आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि कांकेर का पनीडोबीर क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है और इस इलाके में आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं है, जबकि बारिश के दिनों में जंगलों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.