पवन दुर्गम,बीजापुर। नक्सलियों की बर्बरता और कायरता किसी से छुपी नहीं है. आए दिन निर्दोष ग्रामीणों को मौत को घाट उतार देते हैं या फिर मारपीट करते है. ताजा मामला बीजापुर जिले से सामने आय़ा है. जहां पूर्व सरपंच को नक्सलियों को गोली मार दिया है. हालांकि वो बच गया है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका गांव का है. हथियारबंद नक्सलियों ने चिहिका के पूर्व सरपंच बोटी लेकाम (55 वर्ष) को अपने साथ उठाकर ले गए. उस पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए जांघ और कूल्हे में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. नक्सली उसे गोली मारकर फरार हो गए. इस तरह नक्सलियों का खूनी खेल अभी भी जारी है.
घायल पूर्व सरपंच को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उसके शरीर से गोली निकाल दी गई है और वह खतरे से बाहर है. उसका इलाज जारी है. इस घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है.