पकंज भदौरिया, दंतेवाड़ा। नक्सलियों की कटेकल्याण एरिया कमेटी ने मोखपाल के आगे पांडू मुंडा के पास सड़क के बीचों बीच लाल बैनर बांधकर आवागमन बाधित कर दिया है. नक्सलियों के बैनर को हटाकर गाड़िया इस पार से उस पार आने-जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. नक्सलियों ने कई पोस्टर भी पेड़ों में लगा रखे थे. पोस्टर में नक्सली कोरोना महामारी में जनता की समाधान करने, ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने व दंतेवाड़ा जिले में नये कैम्प पर पाबंदी लगाने की चेतावनी दी है.

आलनार में खुदाई काम बंद करने व गुनियापाल में पुलिस कैंप का विरोध करने की बात लिखी है. बता दें कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है.

 

इधर, दूसरी तरफ शहीदी सप्ताह के चलते अंदुरुनी इलाकों में फोर्स गश्त बढ़ दी गई है. किरन्दुल थाना क्षेत्र के गुनियापाल गांव के पास डीआरजी और किरन्दुल थाने के जवान संयुक्त सर्चिंग अभियान के तहत नक्सलियों का एक स्मारक ध्वस्त कर दिया. यह स्मारक नक्सलियों ने रैय्यापारा में बना रखा था.

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्रामीण सूत्रों से मिली खबर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां नक्सली मुठभेड़ में मारे गए पोदिया का स्मारक बना रखे थे. जवानों ने जिसे ध्वस्त कर दिया.