संतोष तिवारी,जगदलपुर. रोड ओपनिंग पर निकले जवान नक्सलियों के चंगुल में फंस गए. दरअसल नक्सलियों द्वारा जंगलों में स्पाइक होल छिपाया गया था. जिसकी चपेट में आने से दो जवान फंसकर घायल हो गए है. जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. डीआईजी आलोक अवस्थी ने इस घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक ये घटना बासागुड़ा इलाके का है. जहां कोबरा बटालियन के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान तररेम मार्ग पर स्पाइक होल में फंस गए और उसके चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए है. घायलों में एएसआई एस.के मिश्रा और जवान दुर्गा पटेल है. जिनके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है. वहीं ये भी जानकारी मिली है कि इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

हालांकि किसकी हालत गंभीर है इसका पता नहीं चल सका है. दोनों जवानों को तत्काल वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल लाने की कोशिश की जा रही है. जहां दोनों घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके. बता दें कि नक्सली अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहे है.