प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. पुलिस को लगातार नक्सलियों के गढ़ में मिल रही सफलता नक्सलियों को रास नहीं आ रहा है. अब नक्सली महिला कार्यकर्ताओं को भी डराने धमकाने में लग गए है. दरअसल तरेगांव थाना अंतर्गत ग्राम झुरगीदादर में आंगनबाड़ी के पद पर पदस्थ उर्मिला धुर्वे को नक्सलियों ने एक पत्र भेजा है. साथ ही उस पत्र में जान से मारने की धमकी दी है. जिससे सहमी हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने महिला बाल विकास अधिकारी के पास अपना इस्तीफा सौंप कर नौकरी नहीं करने की बात कह रही है.

यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. नक्सलियों ने पत्र में साफ शब्दों में लिखा है कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अगर इस क्षेत्र में दूसरी बार दिखा गया तो जान से मार दिया जाएगा. जिस कारण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला धुर्वे ने महिला बाल विकास अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. महिला द्वारा इस्तीफा सौंपने के बाद अधिकारी ने इसे स्वीकार नहीं किया है. हालांकि अधिकारियों ने वह पत्र जारी नहीं किया है.

महिला बाल विकास अधिकारी एल आर कच्छप ने बताया कि महिला द्वारा इस्तीफा सौंपा गया है. महिला डरी सहमी हुई है. उसने कहा कि उसे नक्सलियों ने धमकी भरा पत्र आया है. जिससे वो नौकरी नहीं करना चाहती है. लेकिन हमारे द्वारा महिला को समझाइस दी गई है कि ऐसा कुछ नहीं होगा आप निश्चिंत रहिए. साथ ही उसका इस्तीफा भी स्वीकार नहीं किया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच के बाद ही सच का पता लगाया जा सकेगा.

बता दें कि पिछले दिनों इस इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुआ था. जिसमें पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया था. इसके बावजूद भी नक्सली इस इलाके में अपनी पैठ जमाने में लगे हुए है.