सुशील सलाम कांकेर. जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के बारकोट मार्ग पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर और प्रिंटेड पोस्टर फेंके हैं.नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर्स को जगह-जगह दीवालों पर चिपकाया भी है,नक्सली गतिविधियों का को हवा देने के लिए माओवादी आए दिन कोई न कोई कायराना हरकत करते रहते हैं.
लोगों को धमकाने से लेकर बैनर और प्रिंटेड पोस्टर के जरिए लोगों में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है, नक्सलियों ने बारकोट इलाके में कई जगह पर पोस्टर लगाए हैं.जिसमें मतदान न करने और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की बात की गई है.
साथ ही बैनर में नक्सलियों ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सिविक एक्सशन कार्यक्रम पर भी सवाल उठाते हुए उसका बहिष्कार कर जनताना सरकारों की स्थापना किये जाने जैसी बातें पोस्टर्स में लिखकर विरोध किया है.बैनर में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के साथ वोट मांगने वाले नेताओं को मार भागने जैसी बातें भी लिखी हुई हैं.