नीरज काकोटिया, बालाघाट। कान्हा भोरम देव दलम के 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सामने 8 हथियारों के साथ आत्मसमपर्ण कर दिया। सभी पर 2 करोड़ 36 लाख रुपए का ईनाम है। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में माओवादियों ने सरेंडर किय। जिसमें केबी डिवीजन के एसीएम कबीर के खिलाफ 62 लाख रूपये का ईनाम है। सभी नक्सलियों पर महाराष्ट्र छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इनाम घोषित किया गया था।
नक्सलियों में 4 महिला भी शामिल
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलवादियों में 4 महिला नक्सलवादी भी शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में केबी डिवीजन का लीडर ‘कबीर’ ने भी आत्मसमर्पण किया जिस पर 77 लाख का इनाम था। नक्सलियों ने इस दौरान 2 AK 47, 2 INSAN, 1 SLR , 2 SSR, 7 BGL सेल और 4 वाकीटाकी भी पुलिस को सौंपे।
बीट गार्ड के माध्यम से नक्सलियों ने किया सरेंडर
बता दें कि गुलाब उईके (बीट गार्ड) के माध्यम से नक्सलियों ने सरेंडर किया। गुलाब उईके के माध्यम से नक्सली आईजी संजय कुमार के पास लाए गए। गुलाब उईके मुक्की रेंज के खापा बीट में पदस्थ हैं।
एसपी बोले- नक्सलियों पर बन रहा फोर्स का दबाव
नक्सली सरेंडर को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि उन पर फोर्स का दबाव बन रहा है। मध्यप्रदेश शासन की पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान की महती भूमिका बताई। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। मार्च 2026 के लक्ष्य के तहत बालाघाट नक्सल मुक्त होगा। वर्तमान में 1 दल सक्रिय है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस समर्पण के दौरान पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर से दिये गये लक्ष्य की ओर बढ़ रहे मध्यप्रदेश के इस कदम को प्रभावी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लाल आतंक या हथियार को किसी को उठाने या रखने नहीं देगें। जो भी शेष नक्सली है उनसे यही अपील है कि वह भी सरेंडर करे। यहां पर पुर्नवास नीति का उन्हें पूरा लाभ दिया जायेगा। बल्कि पुर्नवास नीति से बढ़कर लाभ देने का कार्य किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने उन नक्सलियों को चेताया कि जो सरेंडर नहीं करेगें उन्हें अपने खात्मा के लिये तैयार रहना है। हमने जो समय सीमा तय की है, उसके तहत उन्हें खत्म कर दिया जायेगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश का बालाघाट पिछले करीब 35 सालों से (1990) से लाल आतंक से चर्चित रहा है, जो अब खत्म होने की कगार पर हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा नक्सलियों का आत्मसमर्पण बालाघाट में हुआ है। केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए एक डेडलाइन तय की थी जो, अब पूरी होती नजर आ रही है।
केबी डिविजन यानी कान्हा भोरमदेव डिविजन के 10 नक्सलियों ने बीती रात वन विभाग खापा जोन के वनरक्षक गुलाब उईके के जरिए बालाघाट जोन के आईजी संजय सिंह के सामने पहुंचें जिसके बाद मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर समपर्ण की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न करायी गई।
इसके पहले 1 नवंबर 2025 को को नक्सली सुनीता ओयाम ने सरेंडर किया था। जिसके बाद एक दुखद खबर भी आई थी, जहा एक एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की शहादत हुई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में अब बहुत कम नक्सली बचे हैं। जिनके जीवन की हम गारंटी लेते हैं, लेकिन वे सरेंडर करें। यहां पर पुलिस फोर्स का दबाव, सरकार की जनकल्याण कारी नीति बनी है, इसी कारण यहां उन्होने सरेंडर किया है। बालाघाट का अधिकांश हिस्सा कान्हा का क्षेत्र खाली हो गया है और आगे बहुत अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


