बालाघाट. जिले में नक्सलियों की गतिविधियां अचानक बढ़ गई है. नक्सलियों ने केंद्र सरकार द्वारा कथित रूप से जन आंदोलनों को कुचलने में पुलिस कमांडो और सेना का छद्म वेश में इस्तेमाल के विरोध में बंद का ऐलान किया है. इस संबंध में गांवों में बैनर और पोस्टर लगाकार 26 अप्रैल को बंद का आह्वान किया है. फेंके गए पर्चेे में 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. पर्चे के आखिरी में तीनों राज्यों के जोनल कमेटी भाकपा माओवादी लिखा हुआ है.

गांव के घरों में जाकर पर्चे व नक्सली साहित्य भी बांट रहे

नक्सलियों की यह गतिविधि गोदरी पुलिस चौकी अंतर्गत गोदरी बटकरी गांव की है. गांव में घुसकर नक्सलियों ने रात में बैनर टांगे और पर्चेे भी फेंके हैं. बताया जाता है कि रात के अंधेरे में गांव-गांव में जाकर नक्सली बैठक भी ले रहे हैं. सूत्रों की मानें तो गांव के घरों में जाकर पर्चे व नक्सली साहित्य भी बांट रहे हैं. नक्सलियों की इस तरह की गतिविधियों में आसपास के इलाकों में दहशत का वातावरण है. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गांव में पोस्टर बैनर लगाने की सूचना प्राप्त हुई है और जल्द ही प्रभावित इलाकों में पुलिस की सर्चिंग पार्टी रवाना की जायेगी. गौरतलब है कि माओवादी समय समय पर केन्द्र और राज्य सरकारों पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए इस तरह के बंद का आयोजन करते हैं और बंद को सफल बनाने के लिये बैनर और पोस्टर लगाने जैसे हथकंडे अपनाते हैं, हालाकि इनके द्वारा आह्वान किये गये बंद का व्यापक असर नहीं होता है.