पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले में नक्सली जन अदालत लगाकर हिलोरी गाँव के पूर्व सरपंच बुधरी कुंजाम और उसके पति भीमा कुंजाम की हत्या करने वाले थे. लेकिन इससे पहले कि वे हत्या कर पाते दोनों की जान बच गई है. जिला पुलिस के जवानों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सली जन अदालत लगाकर दो लोगों की हत्या करने वाले हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुँच तो नक्सली भाग चुके थे, जबकि नक्सलियों के भागने के बाद किसी तरह जान बचाकर बुधरी और भीमा बचेली थाना पहुँच गए थे. पुलिस इलाके में सर्चिंग की लेकिन नक्सली नहीं मिले.

एसपी अभिषेक पल्लव ने बुधरी और भीमा को नक्सली के चंगुल से बचने और जिला पुलिस को इस कार्रवाई में मदद करने की सराहना की. एसपी ने बुधरी और भीमा को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दिए हैं. एसपी कहना है कि नक्सली एनएमडीसी की डिपॉजिट-13 के विरोध में पूर्व सरपंच की ओर से रैली निकालने से नाराज़ थे. इसी वजह से उन्होंने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया था.