राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। नायब सिंह सैनी  को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। पंचकूला में सेक्टर 5 में भाजपा दफ्तर में विधायक दल की मीटिंग में यह ऐलान किया गया है। ऐसे में अब नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनने जा रहे हैं। वहीं सैनी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी बधाई दी है। 

X पर सीएम मोहन ने किया पोस्ट 

सीएम मोहन ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के पंचकूला स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्री नायब सिंह सैनी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। निश्चित ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आप विकसित भारत और विकसित हरियाणा के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर स्थापित करेंगे।

नायब सैनी ने कही ये बात 

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने अमित शाह, एमपी के सीएम मोहन यादव का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब दोबारा डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता ने विश्वास जताया है। प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने का वह काम करेंगे। हम सब मिलकर हरियाणा के लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे। 

पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए सीएम मोहन 

बता दें कि डॉ मोहन यादव पंचकूला स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए। इसी बैठक में सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m