नितिन नामदेव, रायपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जब पूरे देश में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. इस मौके पर राजधानी रायपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार ज्योति सिंह नवरात्र में 9 दिनों का उपवास रहते हुए रात 10 बजे तक राजस्व फाइलों का निराकरण करने में जुटी हुई हैं.
सरकारी दफ्तरों में सरकारी अधिकारियों का ड्यूटी समय 10 से 5.30 बजे होता है, लेकिन ज्योति सिंह नवरात्र में 9 दिनों के व्रत रखकर फाइलों को समाप्त करने में लगी है. इस दौरान लल्लूराम.कॉम से बातचीत करते हुए नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने कहा कि व्रत के दौरान काम करना मुश्किल बात नहीं है. काम थोड़ा ज्यादा है. इसलिए हम सब बैठकर काम करते हैं. आम जनता के लिए हमको अवेलेबल रहना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि शाम के समय हमको दिनभर के कामों को अपडेट करना पड़ता है. शाम को पेशी रहती है. उस समय भी हमको काम करना पड़ता है. माता की श्रद्धा अपनी जगह है, और काम करना अपनी जगह है. हम पूजा करते हैं. पूजा के दौरान हमारे काम को कोई फर्क नहीं पड़ता है. पूजा हम श्रद्धा के लिए करते हैं. शासकीय काम को मजबूत करने के लिए करते हैं, ताकि आम जनता परेशान ना हो.

नायब तहसीलदार ने कहा कि कलेक्टर का निर्देश रहता है कि तहसील दफ्तर में जनता का काम ज्यादा से ज्यादा हो. यहां पर काम होता रहे. यह हमारे तहसीलदार, एसडीम और कलेक्टर सभी चाहते हैं. दिनभर समय नहीं मिलता इसलिए हम शाम को बैठकर काम करते हैं. ऐसा कोई काम का दबाव भी नहीं है. वीआईपी ड्यूटी करना, राजस्व फाइल निपटाना, यह हमारा सौभाग्य है.
उन्होंने कहा कि हमें राजस्व विभाग में काम करने का अवसर मिला है. विभागीय कार्यों की हमारे पास एक समय सीमा होती है. शाम के समय हम बैठकर अपने कामों का अध्ययन करते है. डिफिकल्ट करके उसके लिए हम बैठकर काम करते हैं. उसके लिए हमें किसी प्रकार का कोई प्रेशर नहीं दिया जाता है. हम स्वयं से यह सब काम करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें