साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) आज 41 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन पर फैंस को एक खास तौहफा मिला है. वो जल्द ही एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की अपमिंग फिल्म ‘NBK111’ में नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है.

निर्माताओं का पोस्ट

बता दें कि नयनतारा (Nayanthara) के जन्मदिन पर फिल्म ‘NBK111’ के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर उनका फर्स्ट लुक जारी किया है . इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘वह रानी जो महासागरों की शांति और तूफानों के प्रकोप को वहन करती है.’ निर्माताओं ने इस फिल्म की पूरी टीम की ओर से नयनतारा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. #HBDNayanthara #NandamuriBalakrishna

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की आगामी ऐतिहासिक फिल्म ‘NBK111’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं. इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नंदमुरी के जन्मदिन पर की गई थी. वहीं अब आज नयनतारा (Nayanthara) के जन्मदिन पर फिल्म से उनका शाही लुक सामने आया है.

Read More – Ashnoor Kaur को बहू बनाना चाहती हैं Kunika Sadanand, बेटे से कहा- वो 21 साल की है और तुम …

नयनतारा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा (Nayanthara) फिल्म ‘NBK111’ के अलावा निर्देशक अनिल रविपुडी की आगामी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘मन शंकर वर प्रसाद गरु’ में नजर आने वाली हैं. साथ ही साउथ स्टार यश के साथ फिल्म ‘टॉक्सिक’ में वो दिखाई देंगी.