NBCC Share Price: शेयर बाजार में आज जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट रहे. हालांकि, शेयर-विशिष्ट गतिविधियां जारी रहीं. इसी क्रम में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में भी मुनाफावसूली दर्ज की गई.

मंगलवार को सुबह के कारोबार में एनबीसीसी के शेयरों में 2% की गिरावट आई. हालांकि, सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी द्वारा 658.43 करोड़ रुपये के ऑर्डर की घोषणा के बाद इसमें तेजी भी देखी गई.

Also Read This: Gold-Silver Investment: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, निवेश का सुनहरा मौका! जानिए कीमत…

शेयरों ने छुआ 82.02 रुपये का इंट्राडे लो

एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने मंगलवार को 82.02 रुपये का इंट्राडे लो छुआ, जो इसके पिछले बंद भाव 85.36 रुपये से 4% कम था.

वहीं, दोपहर 12:46 बजे तक यह 2.84% की गिरावट के साथ 82.94 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह शेयर पिछले छह महीने से दबाव में बना हुआ है, हालांकि, पिछले पांच वर्षों में इसने 500% से अधिक का जबरदस्त मुनाफा दिया है.

Also Read This: Apple AirPods Max में आएगा नया अपडेट, USB-C वर्जन में मिलेगा नए फीचर…

पांच वर्षों में निवेशकों को 650% का रिटर्न

पिछले एक महीने में इस पीएसयू शेयर में 5% की तेजी दर्ज की गई है, जबकि छह महीने की अवधि में इसमें 27% से अधिक की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 8% से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि पांच वर्षों में इसने 650% तक का शानदार मुनाफा दिया है.

कंपनी को मिला 658 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उसे उत्तराखंड निवेश एवं अवसंरचना विकास बोर्ड से 438.98 करोड़ रुपये और केंद्र सरकार से टेक्सटाइल विकास के लिए 219.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इन दोनों ऑर्डरों को मिलाकर कुल 658.43 करोड़ रुपये होते हैं.

दिसंबर तिमाही के नतीजे (NBCC Share Price)

नवरत्न पीएसयू कंपनी एनबीसीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 25% की सालाना वृद्धि दर्ज की है. यह लाभ पिछले साल की समान तिमाही में 110.74 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 138.48 करोड़ रुपये हो गया.

यदि समेकित परिचालन से राजस्व की बात करें, तो रिपोर्ट की गई तिमाही में 16.65% की वृद्धि हुई है. कंपनी ने 2,826.96 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में यह 2,423.52 करोड़ रुपये था.

Also Read This: Share Market Update: डे-हाई से करीब 700 अंक गिरा Sensex, जानिए किस सेक्टर में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान…