मुंबई। क्या आपको मालूम है कि क्रूज पर चल रहे रेव पार्टी में छापामार कार्रवाई कर शाहरूख खान के बेटे के साथ आठ रईसजादों को ड्रग्स के साथ पकड़ने वाली एनसीबी टीम का भी बॉलीवुड से बड़ा नाता है. टीम का नेतृत्व करने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
दिवंगत बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद स्थितियों में हुई मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन लगातार चर्चा में है. इसमें एक बड़ी वजह एनसीबी की जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में सक्रियता भी है. समीर सुशांत राजपूत से लेकर अब आर्यन खान के ड्रग्स मामलों की पड़ताल में किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं.
2008 बैच के IRS-C&CE अधिकारी समीर वानखेड़े एनसीबी से पहले वह मुंबई में ही रेवेन्यू इंटेलीजेंस के जॉइंट डायरेक्टर पद पर तैनात थे. इसके अलावा एनआईए में एडिशनल एसपी और एआईयू में डिप्टी कमिश्नर रह चुके समीर वानखेड़े कस्टम ऑफिसर के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट पर पहली पोस्टिंग के बाद वह आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी काम कर चुके हैं. उनके कार्य की वजह से वर्ष 2021 में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट जाँच का अवार्ड भी मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें : खान परिवार को तगड़ा झटका: ड्रग्स मामले में शाहरूख का बेटा आर्यन खान गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…
बता करें समीर वानखेड़े की पत्नी एक जानीमानी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर हैं. उसने साल 2003 में परदे पर आई अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘गंगाजल’ में अपूर्वा कुमारी का किरदार निभाया था. यही नहीं उसने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है. क्रांति रेडकर अब बॉलीवुड के बजाय मराठी सिनेमा में ज्यादा नजर आती हैं. यही नहीं उन्होंने कई अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है. एक्टिंग के साथ-साथ वह डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुकी हैं.