मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन इकलौता सेलिब्रिटी नहीं है, जिसे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है. समीर वानखेड़े ने इसके पहले भी कई सेलिब्रिटी को जेल की हवा खिला चुके हैं.
समीर वानखेड़े उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी. समीर वानखेड़े ने रिया चक्रवर्ती को हवालात के पीछे पहुंचाया था. इसके अलावा जब वो मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कस्टम अधिकारी के पद पर पदस्थ थे, उस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन पर 1.50 लाख की कस्टम ड्यूटी का फाइन लगाया था. ऐसे और भी कई सितारे हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की.
इसे भी पढे़ं : जंपसूट में स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, उनके जंपसूट की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग…
समीर वानखेड़े की इमेज एक सख्त अधिकारी की है. उन्हें सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी में लाया गया था. एनसीबी में उनके कार्यभार संभालने से पहले एजेंसी केवल नशीली दवाओं के मामले में ही कार्रवाई कर रही थी, लेकिन वानखेड़े ने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम छेड़ दी. ड्रग्स बेचने वालों के साथ ही उसका सेवन करने वालों के खिलाफ भी वे लगातार एक्शन ले रहे हैं.
इसे भी पढे़ं : बर्थडे गर्ल ने अपने रिश्ते को लेकर की ऑफिशियली घोषणा, किया ये पोस्ट…
समीर वानखेड़े के ऊपर कई आरोप भी लग चुके हैं. रिया चक्रवर्ती के मामले में पकड़े गए धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े क्षितिज प्रसाद ने भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने उनके सामने शर्त रखा था कि वह उसे छोड़ देंगे अगर वह अपने बयान में करण जौहर का नाम ले ले. वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इंकार किया था. इसके अलावा उन पर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने भी आरोप लगाया है कि वानखेड़े बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं.
वानखेड़े के दो साल के कार्यकाल में एनसीबी ने 87 करोड़ रुपये का राजस्व भी सरकारी खजाने में जोड़ा. इसके साथ इस साल 94 मामले दर्ज किए हैं. इससे पहले 2019 में यह संख्या 35 और 2018 में 25 थी. समीर और उनकी टीम को गृह मंत्रालय की ओर से बेहतरीन काम करने के लिए मेडल भी दिया जा चुका है.
इसे भी पढे़ं : कंगना रनौत ने रेखा के जन्मदिन पर कही बड़ी बात, कहा – हैप्पी बर्थडे…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक