चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सुखवाल को 121 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तब हुई जब एनसीबी की इंदौर इकाई अशोक की पहले से दर्ज 4 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा तस्करी के मामले में तलाश कर रही थी.

सांवलियाजी मंदिर के पास हुई गिरफ्तारी
सूत्रों के अनुसार, अशोक सुखवाल की लोकेशन ट्रेस होने पर एनसीबी की टीम ने उसे प्रसिद्ध सांवलियाजी मंदिर के पास रोका. कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
राजनीतिक दबाव बेअसर, NCB ने नहीं मानी दबाव
गिरफ्तारी के बाद कई स्थानीय नेताओं ने अशोक को छुड़वाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि अशोक क्षेत्रीय सांसद का करीबी है, और कई प्रभावशाली लोग रात भर मंडफिया थाने में डटे रहे. हालांकि, एनसीबी ने किसी भी दबाव को दरकिनार करते हुए अपनी कार्रवाई पूरी की और अशोक को हिरासत में ले लिया.
चित्तौड़गढ़ की लेसवा ग्राम पंचायत के पारलिया गांव निवासी अशोक सुखवाल पहले भी 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अफीम डोडाचूरा तस्करी के मामले में आरोपी रह चुका है. उसी मामले में उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही थी, जिसके दौरान यह नया मामला सामने आया.
नेटवर्क में और चेहरों के शामिल होने की आशंका
एनसीबी अब अशोक से गहन पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी को शक है कि इस मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क में अन्य राजनीतिक और प्रशासनिक व्यक्तियों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है. इस मामले में आगे की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें