दुर्ग। जिस स्वच्छ भारत मिशन को देश भर में चलाया जा रहा है उसी मिशन के आईकॉन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जिले के नेता और प्रशासन दोनों ही भूल गए. लेकिन एनसीसी के कैडेटों ने अपना फर्ज निभाया. दरअसल स्वच्छता का संदेश देने साईंस कॉलेज के एनसीसी कैडेटे मंगलवार को शहर की सड़क में उतर गए.

उन्होंने अपने अभियान के तहत प्रशासनिक भवन, महाविद्यालय परिसर की सफाई तो किया ही साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट से आधा किलोमीटर पहले स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की भी सफाई की और उसे पानी से धोकर साफ किया.

गौरतलब है कि गांधी जी का चश्मा स्वच्छता मिशन के तहत दीवारों से लेकर गाड़ियों तक में लगाया गया है. जिले में मिशन के नवरत्न भी मौजूद हैं बावजूद इसके गांधी जी की यह प्रतिमा गंदी ही रही, किसी ने भी इसे कभी साफ करने की कोई भी जहमत नहीं उठाई.

अपने स्वच्छता अभियान पर NCC के स्टूडेंट सुमन कुमार का कहना था कि हमारा यह प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक भारत स्वच्छ न हो जाए और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता न फैले. उनका यह भी कहना था कि इस अभियान के लिए वो और उनकी टीम अपना पूरा जीवन समर्पण करने को तैयार है कि भारत को किसी स्वच्छता मिशन की आवश्यकता न पड़े. NCC के युवाओं का यह प्रयास काबिले तारीफ है. इन्हें देखकर शहर के  लोगो कोे सीख भी जरूर लेनी चाहिए ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके.