NCERT Books Controversy: नई शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) में तीन-भाषा नीति को लेकर तमिलनाडु का केंद्र सरकार के साथ टकराव अभी थमा भी नहीं था कि एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। तमिलनाडु कुछ राज्यों में एनसीईआरटी की किताबों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मीडियम के लिए एक जैसे रखे जाने का विरोध किया है। केरल और तमिलनाडु ने इसे ‘हिंदी थोपने’ और भाषाई विविधता पर हमला बताया है।

‘यूपी जाग गया तो…,’ अन्‍नामलाई ने सीएम एमके स्‍टालिन को दी नसीहत, बोले- तमिलनाडु में उत्तर प्रदेश के 40 लाख मजदूर हैं, सोच लो आगे क्या हो सकता है?

दरअसल, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने हाल ही में अंग्रेजी माध्यम की पाठ्यपुस्तकों को हिंदी शीर्षक देने का फैसला लिय। इस कदम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) 2023 के तहत लागू किया गया है, लेकिन कुछ राज्यों में इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।

भाजपा नेता दिलीप घोष 61 की उम्र में करेंगे शादी, आज लेंगे सात फेरे, जानें कौन है इनकी होने वाली दुल्हनिया?

NCERT ने अलग-अलग कक्षाओं के लिए नई किताबों के शीर्षक हिंदी में दिए हैं। कक्षा 1 और 2 की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तकों का नाम ‘मृदंग’ (Mridang, एक दक्षिण भारतीय वाद्य यंत्र) रखा गया है। कक्षा 3 की किताब का नाम ‘संतूर’ (Santoor, एक कश्मीरी लोक वाद्य यंत्र) है। कक्षा 6 की अंग्रेजी किताब का नाम ‘हनीसकल’ (Honeysuckle) से बदलकर ‘पूर्वी’ (Poorvi, एक राग का नाम) कर दिया गया। कक्षा 7 की अंग्रेजी किताब भी ‘पूर्वी’ नाम से प्रकाशित हुई है, जिसमें कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, गोवा, चेन्नई, तमिलनाडु समेत कई राज्यों से उदाहरण लिए गए हैं। इनके अलावा गणित की किताब का नाम ‘गणित प्रकाश’ रखे जाने का भी विरोध किया जा रहा है।

अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन! 245 फीसदी टैरिफ लगने के बाद मीटिंग को तैयार हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘हर कोई मुझसे…’

NCERT का क्या कहना है?
मामले में किताबों के टाइटल हिंदी में दिए जाने पर एनसीईआरटी ने तर्क दिया है कि ये किताबें सभी 22 अनुसूचित भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेट की गई हैं, जिससे देशभर के छात्रों के लिए समान पहुंच सुनिश्चित हो। यह परंपरा पहले से चली आ रही है, और ये शीर्षक न तो अनुवाद योग्य हैं और न ही बदले जा सकते हैं, क्योंकि इनमें गहरे सांस्कृतिक और भाषाई अर्थ है। पाठ्यपुस्तकों के नाम भारतीय शास्त्रीय संगीत और सांस्कृतिक परंपराओं से प्रेरित हैं, जो NEP 2020 के सांस्कृतिक जड़ों को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। नाम जैसे ‘मृदंग’, ‘संतूर’, और ‘पूर्वी’ भारत की साझा विरासत को दर्शाते हैं और बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व और परिचय की भावना जगाते हैं।

सिटिजनशिप पर डोनाल्ड ट्रंप को लगा जोर का झटकाः अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाई, अब क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति?

NCERT ने आगे कहा कि मैथ्स की किताब का “गणित प्रकाश” टाइटल भारत की समृद्ध गणितीय विरासत से लिया गया है। यह शीर्षक आर्यभट्ट, भास्कराचार्य, ब्रह्मगुप्त और श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान भारतीय गणितज्ञों के योगदान को दर्शाता है।

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए रवाना हुए राज्यपाल, महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी मालदा पहुंचीं

तमिलनाडु में तीन भाषा नीति का विरोध

बता दें कि तमिलनाडु में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 का राज्य सरकार विरोध कर रही है। स्थिति ये है कि सीएम स्टालिन ने नई शिक्षा नीति को तमिलनाडु में लागू करने से साफ इंकार कर दिया है। यह नीति स्कूलों में तीन भाषाओं- मातृभाषा, अंग्रेजी, और एक अन्य भारतीय भाषा के अध्ययन को बढ़ावा देती है, लेकिन तमिलनाडु इसे हिंदी थोपने का प्रयास मानता है। राज्य के कई नेताओं ने इसे संस्कृत के जरिए उनकी पुरानी विरासत को खत्म करने की कोशिश कहा है। इसी वजह से हिंदी और संस्कृत का विरोध हो रहा है।

वक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, सुनाई भिंडी बाजार में वक्फ के घपले की कहानी

हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा था कि हिंदी सिर्फ मुखौटा है और केंद्र सरकार की असली मंशा संस्कृत थोपने की है। उन्होंने था कि हिंदी की वजह से उत्तर भारत में अवधी, बृज जैसी कई बोलियां खत्म हो गईं, राजस्थान में भी उर्दू को हटाकर संस्कृत थोपने की कोशिश की जा रही है।

Seelampur Murder: हिंदू युवक हत्या के बाद दिल्ली में तनाव, परिजन बोले- ‘हमें मौत के बदले चाहिए मौत’, PM मोदी-CM योगी से मांगी मदद

महाराष्ट्र में भी हिंदी का विरोध
इधर महाराष्ट्र सरकार ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) को लागू करने का फैसला लिया है। इस नीति के तहत 2025-26 से राज्य में मराठी और अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाया जाएगा, जिसका विरोध हो रहा है। विपक्षी दल और क्षेत्रीय नेता इस कदम को मराठी पहचान पर चोट मान रहे हैं।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m