अजय शर्मा, सिंगरौली। सिंगरौली जिले में संचालित भारत सरकार की निर्यातक कंपनी एनसीएल की जयंती कोयला खदान में हैवी ब्लास्टिंग की वजह खदान के करीब बसे एक इलाके में रहने वाले युवक का मकान अचानक गिर गया। जिससे घर के अंदर रह रहे एक 17 वर्षीय युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर बेहद आक्रोश है।

दरअसल एनसीएल द्वारा कोयला निकालने के लिए प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग की जाती है जिससे आसपास के रहने वाले इलाकों में तेजी से कंपन होता है। जिसके चलते आज जयंती खदान में ब्लास्टिंग की वजह से नजदीकी इलाके का एक मकान अचानक गिर गया जिससे उसमें रहने वाला 17 वर्षीय राजकुमार की मलबे के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नजदीकी इलाके में ब्लास्टिंग नहीं करने देंगे और ना ही यहां से कोल परिवहन करने दिया जाएगा।

हादसे के बाद विधायक राम लल्लू बेस सहित पुलिस अमला भी मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मांग है कि मृतक परिवार के आश्रितों को उचित मुआवजा और विस्थापन का पूरा लाभ दिया जाए। साथ ही पूरे विस्थापितों को मुआवजा वितरण कराया जाए। खदान से सटे इलाके में रहने वाले लोग वहां से दूर जाकर गुजर-बसर कर सकें। हालांकि हैवी ब्लास्टिंग को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से खामोश है। उनकी खामोशी प्रबंधन की मिलीभगत की ओर इशारा करती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus