सुरेश कुमार, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित एनसीएल दूधिचुआ परियोजना के सीएचपी परिसर में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक मजदूर की लोहे की प्लेट लगने से मौत हो गई।  

यह भी पढ़ें: खंडवा में SIR के दौरान लापरवाही: बीएलओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, 3 निलंबित, 2  का एक एक महीने का वेतन काटने के कलेक्टर ने जारी किए आदेश 

जानकारी के अनुसार, बंकर के पास स्थित प्लेट के ऊपर कोयला फंस गया था। जिसे जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा था। इस दौरान दोपहर लगभग 2 बजे अचानक प्लेट टूट गई। जिससे कोयला भरभराकर वहां मौजूद कर्मचारी राम सजीवन के ऊपर गिर गया और लोहे की प्लेट लगने से वह चोटिल हो गया। हादसे के बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

यह भी पढ़ें: कुएं में गिरी 4 साल की बच्ची: बचाने के लिए मां ने भी लगा दी छलांग, फिर भी नहीं बच सकी मासूम की जान 

NCL कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों ने राम सजीवन का शव नहीं दिखाने के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही एनसीएल प्रबंधन पर मामले को छिपाने और लीपापोती करने के भी आरोप लगाए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H