पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी NCL सिंगरौली में दर्दनाक हादसा हो गया। गोरबी बी ब्लॉक सीएचपी में काम कर रहा सुरक्षाकर्मी ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में सुरक्षाकर्मी के दोनों पैर कट गए। सुरक्षाकर्मी का नाम पुष्पराज सिंह बताया जा रहा है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सुरक्षा गार्ड ने कुछ लोगों पर ट्रेन के सामने धकेलने का आरोप लगाया है।

ट्रेन के नीचे आने से सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सुरक्षाकर्मी के दोनों पैर कट गए हैं। स्थानीय लोगों ने एनसीएल समेत पुलिस को घटना की सूचना दी। घायल गार्ड को एनसीएल के नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सुरक्षाकर्मी की हालत नाजुक है।

तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को कुचला: एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर, घटना का CCTV वीडियो आया सामने

ट्रेन के सामने धकेलने का लगाया आरोप

घायल सुकक्षाकर्मी ने कुछ लोगों पर ट्रेन के आगे धकेलने का आरोप लगाया। सुरक्षाकर्मी का आरोप है कि कोयला चोरी करने की नियत से लोगों ने उन्हें ट्रेन के सामने धकेला। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी इलाके की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H