महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) में NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के काफिला हादसे का शिकार हो गया. मसागोज गांव के दौरे पर निकले राज्यसभा सांसद शरद पवार के काफिले की कारें आपस में टकरा गई. इससे कारें क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. एनसीपी सुप्रीमो पवार सरपंच संतोष देशमुख (Santosh Deshmukh) के परिवार से मुलाकात करने रवाना हुए थे. परभणी के पास उनके काफिले में शामिल एम्बुलेंस (Ambulance) ने अचानक ब्रेक लगा दिया.
दिल्ली LG का AAP सरकार पर तंज, वीडियो दिखाकर बोले- ये बदबूदार पानी बरसात का नहीं सीवर का है
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी प्रमुख शरद पवार के काफिले में विधायक संदीप क्षीरसागर की कार भी शामिल थी. इस हादेस का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि शरद पवार की गाड़ी आगे बढ़ने के बाद काफिले में शामिल एम्बुलेंस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसमें एम्बुलेंस के पीछे की कारें एक-दूसरे से टकरा गईं.
सरपंच के परिवार से मिलने पहुंचे एनसीपी चीफ
बता दे कि 11 दिसंबर को महाराष्ट्र के बीड के मसाजोग गांव के प्रधान संतोष देशमुख का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. शनिवार को शरद पवार मृतक सरपंच के परिवार से मिलने पहुंचे थे. परिजनों से मिलने के बाद शरद पवार ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की. सरपंच के परिवार से मिलने के बाद शरद पवार ने कहा, “इस हत्या ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
शरद पवार ने आगे कहा, “अब सरकार को इसकी गहराई में जाना चाहिए. इसका मुख्य सूत्रधार कौन है, इस पर सवाल उठना चाहिए. हमलावर के बारे में और वह किससे बातचीत कर रहा था, सारी जानकारी निकाली जानी चाहिए और स्थिति को सामने लाना चाहिए.”
Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन कल से, इस दिन से खाते में आएंगे 2100 रुपये
बीड सासंद ने लोकसभा में उठाया हत्याकांड का मुद्दा
बीड सांसद बजरंग सोनावणे, सांसद नीलेश लंका ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और न्याय की मांग की. मैंने लोकसभा में बजरंग सोनावणे और उनके सहयोगियों का भाषण सुना. इस भाषण को देखकर मीडिया ने भी सवाल किया कि इस देश में, इस राज्य में क्या चल रहा है?”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक