Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद से सियासी घमासान जारी है. विधानसभा के बाद अब BMC और अन्य निकाय चुनाव की तैयारियां चल रही है. इसी बीच शिवसेना UBT सासंद संजय राउत (Sanjay Raut) के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद MVA में खलबली मचा दी है. तो वहीं अब अजित पवार गुट के NCP नेता सुनील तटकरे (Sunil Tatkare)के दावे से सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. सुनील तटकरे ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इंतजार करिए महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा खेल होने वाला है.
बता दें कि हाल ही में यह कयास लगाए जा रहे थे कि शरद पवार गुट सांसद अजित गुट में शामिल हो सकते है. हालांकि सुनील तटकरे ने इसका जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि NCP शरद पवार गुट के किसी सांसदों से संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन संसद में उनसे संपर्क होती रहती है. अब बातचीत क्या हुई इसका खुलासा नही कर सकते है.
उनके सांसदों को अपने चुनाव क्षेत्र की विकास कार्यो के लिए सरकार के साथ रहना है कि नहीं यह उन्हें सोचना है. इंडिया गठबंधन हो या फिर महाविकास आघाडी इनका कोई एक एजेंडा नहीं था.
AAP ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- प्रवेश वर्मा ने अपना पता देकर बनवाया फर्जी वोटर ID
विधानसभा चुनाव के बाद अब बीएमसी चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां अभी से सियासी समीकरण तलाशने में जुट गई हैं. संजय राउत ने शिवसेना यूबीटी का अकेले बीएमसी चुनाव में उतरने की लगभग घोषणा कर दी है.
‘भारत में बनी पेपर लीक करने की इंडस्ट्री’, जानिए उपराष्ट्रपति ने क्यों दिया यह बयान?
महाविकास अघाड़ी गठबंधन लोकसभा और विधानसभा के लिए- संजय राउत
दरअसल शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिये हैं कि उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. राउत ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ‘इंडिया ब्लॉक’ और ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए हैं.
MVA में दरार! BMC समेत अन्य निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना यूबीटी, संजय राउत ने किया ऐलान
स्थानीय कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका
संजय राउत ने आगे कहा कि गठबंधन में, व्यक्तिगत पार्टियों के कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिलता है, जो पार्टी के संगठनात्मक विकास में बाधा डालता है. उन्होंने कहा हम अपनी पूरी ताकत के दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य स्थानीय निकाय, जिला परिषद और पंचायतों का चुनाव लड़ेंगे. शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि स्थानीय चुनावाें में हम अपने कार्यकर्ताओं को मौका देंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक