Supriya Sule On Evm : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही EVM विपक्षी गठबंधन की पार्टियां ईवीएम पर सवाल उठा रहे है. EVM को लेकर विपक्ष दो धड़ो में बटते नजर आ रही है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) EVM पर गड़बड़ी को लेकर आरोप लगा रही थी वहीं अब उनकी सहयोगी पार्टी ने शरद पवार की NCP ने इसमें अपना अलग रुक्ष अपनाते नजर आ रही है. NCP (SP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी व बारामती से सासंद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने ईवीएम पर कांग्रेस (Congress) और उद्धव (Uddhav Thackeray) को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे हाथ टेक्निकल सबूत नहीं आते हैं, तब तक EVM पर आरोप लगाना ठीक नहीं है क्योंकि इसी ईवीएम से मैं खुद 4 बार चुनाव जीत चुकी हूं.
महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सहयोगी शरद पवार की एनसीपी ने इसे लेकर नर्मी दिखाई है. बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने यह साफ किया है कि बिना ठोस सबूत के ईवीएम को दोष देना गलत है. सुप्रिया सुले ने कहा, ”ईवीएम में गड़बड़ी का पूरा मामला बहुत ही परेशान करने वाला है. इसमें क्या तकनीकी समस्या है या वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी है, इसपर चर्चा करने की जरूरत है. जब तक हमारे हाथ टेक्निकल सबूत नहीं आते हैं, तब तक EVM पर आरोप लगाना ठीक नहीं है क्योंकि इसी ईवीएम से मैं खुद 4 बार चुनाव जीत चुकी हूं.”
उन्होंने आगे कहा, ”हालांकि कई लोग कह रहे हैं कि मतदाता सूची पर बहुत सारे सवाल हैं इसलिए, मेरा विचार है कि अगर चीजें हैं पारदर्शिता से किया जाए, चाहे वह ईवीएम हो या बैलेट पेपर, फिर इसमें दिक्कत क्या है? अगर लोग बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहते हैं तो उसी से होने दीजिए, दिक्कत क्या है?”
ईवीएम पर सवाल उठाने वालों से असहमती जताते हुए सुप्रिया सुले कहा कि ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजेडी) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे कुछ राजनीतिक दलों ने ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोपों को साबित करने के लिए डेटा होने का दावा किया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने और जोड़ने पर आपत्ति जताई है. केजरीवाल का यह आरोप था कि वोटर लिस्ट में नामों को बिना उचित कारण के हटाया और जोड़ा जा रहा है, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं. मैं यहीं कह सकती हूं कि कुल मिलाकर माहौल परेशान करने वाला है. चाहे कोई तकनीकी समस्या हो या मतदाता सूची से जुड़ी कोई बात हो, इन बातों का जवाब बिना चर्चा के नहीं दिया जा सकता है।
लापता बच्चियों के मिले शव: घर के बाहर खेलते समय हुई थी लापता, रेप के बाद मर्डर की आशंका
बारामती विधानसभा सीट पर हार के बाद उठ रहे सवाल
मिली जानकारी के अनुसार सांसद सुप्रिया सुले ने ये भी कहा, ”यह मेरा व्यक्तिगत विचार है कि युगेंद्र पवार (बारामती विधानसभा से हारने वाले उम्मीदवार) को वोटों की रिकाउंटिंग के लिए नहीं कहना चाहिए. इसलिए, मैंने उनसे रिकाउंटिंग के लिए आवेदन वापस लेने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया है. जब मैं चार बार ईवीएम से वोट करके निर्वाचित हुई तो मैं कैसे कह सकती हूं कि इसमें गड़बड़ी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक