Supriya Sule on Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में इन दिनों विपक्षी दल के नेता मुख्यमंत्री फडणवीस की जमकर तारीफ कर रहे है. सुप्रिया सुले ने भी CM की तारीफ कर अपने भाई अजित पवार (Ajit Pawar) पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को भी आड़े हाथो लिया है. बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने CM फडणवीस की प्रशंसा करते हुए कहा “दिख रहा है कि एक ही आदमी बहुत ताकत से काम कर रहा है. उसका नाम है देवेंद्र फडणवीस. बाकी कोई दिख ही नहीं रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार में मिशन मोड में केवल मुख्यमंत्री ही काम कर रहे हैं. चाहे टीवी देख लीजिए या कहीं भी, केवल सीएम फडणवीस ही दिख रहे. अच्छी बात है उन्होंने जिम्मेदारी ली है. उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं.”
रिश्वतखोर सीओ गिरफ्तार, 37 हजार घूस लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, घर से मिले इतने लाख रुपए
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद से ही विपक्ष सरकार को घेर रही है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. बीतें दिनों फडणवीस सरकार द्वारा शिंदे सरकार के फैसले पर रोक लगाने को लेकर विपक्ष ने घोटाले के आरोप लगाए थे.
चीन की एक और चाल: चीनी सेना के इस फैसले पर भारत की चेतावनी, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
बता दें कि हाल ही में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के मुखपत्र सामना में सीएम फडणवीस की जमकर तारीफ की थी. सामना में की गई तारीफ के बाद महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण की चर्चा होने लगी है. अब इस लिस्ट में एनसीपी (एसपी) गुट के सांसद सुप्रिया सुले का नाम जुड़ गया है.
माझी सरकार का अहम फैसला… दुबई में महकेगी ओडिशा के स्वादिष्ट-सुगंधित चावल की खुशबू
सीएम के गढ़चिरौली दौरे का किया जिक्र
सांसद सुप्रिया सुले ने सीएम फडणवीस के नए साल के दौरे को लेकर कहा कि, “देवेंद्र फडणवीस अच्छा काम कर रहे हैं. आरआर पाटील भी ऐसे ही काम करते थे. पाटील जी जब गृहमंत्री बने थे तो गढ़चिरौली बहुत जाते थे. उनके अच्छे काम को आज देवेंद्र फडणवीस आगे लेकर जा रहे हैं.” वहीं, सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि एक चीज देखने वाली है, सरकार को इतना बड़ा बहुतम मिला है, लेकिन सिर्फ सीएम देवेंद्र फडणवीस ही काम कर रहे हैं.
उनके बयान से कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने भाई और डिप्टी सीएम अजित पवार पर तंज कसा है. सुले ने इशारो में कहा कि अजित पवार सरकार में अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं संभाल रहे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक